जयपुर । भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी कुमार पाल गौतम ने आवासन मंडल मुख्यालय पर आयुक्त का पदभार संभाला। उन्होंने मुख्यालय पर पदस्थापित अधिकारियों के साथ औपचारिक बैठक में विभिन्न परियोजनाओं की जानकारी ली और महत्वपूर्ण निर्देश प्रदान किए। गौतम ने मंडल टीम को बेहतरीन कार्यों के लिए बधाई दी और इस गति को निरंतर बनाए रखने को कहा।
उन्होंने कहा कि आवासन मंडल ने आमजन में जो विश्वास हासिल किया है उसे अधिकारी निष्ठा और लगन से कार्य करते हुए बरकरार रखें। उन्होंने कहा कि टीम भावना के साथ काम करते हुए और आवासन मंडल की थीम Óहमारा प्रयास-सबको आवास के अनुरूप हम सभी आमजन को सुविधा संपन्न और गुणवत्ता युक्त आवास उपलब्ध कराए। आवासन आयुक्त को संबंधित अधिकारियों ने प्रदेश और जयपुर में चल रही विभिन्न परियोजनाओं के संबंध में पावर पॉइंट प्रजेंटेशन, ड्रोन विडियोज और थ्री डी पिक्चर्स के जरिए विस्तार से जानकारी दी। इस पर आयुक्त ने लंबित परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से योजना बनाकर पूर्ण करने के निर्देश दिए। इससे पूर्व सचिव श्रीमती अल्पा चौधरी ने आयुक्त को पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मुख्य संपदा अधिकारी श्रीमती दीपाली भगोतिया, निदेशक (कानून) लेखराज जागृत, मुख्य अभियंता प्रथम अमित अग्रवाल, मुख्य अभियंता मुख्यालय मनोज गुप्ता, मुख्य अभियंता द्वितीय भजनलाल संदीप गर्ग सहित अतिरिक्त मुख्य अभियंता और आवासीय अभियंता स्तर के अधिकारी उपस्थित रहे।