लालू प्रसाद की बिगड़ी तबीयत के साथ बढ़ी किडनी की समस्या
चारा घोटाला के डोरंडा मामले में सजा काट रहे लालू प्रसाद की किंडनी संबंधी समस्या ने वृद्धि हो गई है | बिहार की राजनीति की धूरी माने जाने वाले लालू प्रसाद की तबीयत बुधवार को बिगड़ गई है जिसके बाद उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया है | लालू प्रसाद की किडनी पहले ही 80 प्रतिशत खराब हो चुकी थी | अब रांची रिम्स के डाक्टरों का कहना है कि पिछले 20 दिनों के भीतर उनकी किडनी और अधिक डैमेज हो गई है | उनकी किडनी के फंक्शन का स्तर पहले से ज्यादा गिर गया है | रिम्स के पेईंग वार्ड मे लालू प्रसाद को जब भर्ती कराया गया था तब उनकी क्रिएटिनीन लेवल 3.5 था | अब नए रिपोर्ट में यह 4.1 है | वहीं, इजीएफआर 18 से घटकर 15.3 प्रतिशत हो गया है | उनकी सेहत सुधरने के बजाय खराब होती नजर आ रही है