अपग्रेड कराने के लिए रूस भेजी गई केसीजीएमसी की बेस मशीन अटकी
हरियाणा | करनाल के कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में सुनने की क्षमता परखने वाली बेरा मशीन को अपग्रेड कराने के लिए रूस भेजा गया था। लेकिन रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के कारण यह बेरा मशीन अटक गई है। यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह कब तक आएगी।
हालांकि मेडिकल कालेज प्रबंधन ने उम्मीद लगाई थी कि 45 दिन में वापसी हो जाएगी, लेकिन अब छह माह से भी ज्यादा समय बीत चुका है। लोगों की परेशानियां भी बढ़ती जा रही हैं। गौरतलब है कि मेडिकल कालेज में सुनने की क्षमता परखने वाली बेरा (ब्रेन स्टेम एवोक्ड रिस्पांस ऑडियोमेट्री) मशीन तो थी, लेकिन सुनने की क्षमता किस स्तर की है, उसे तय करने के लिए मशीन का अपग्रेड होना बहुत जरूरी था। जिसको देखते हुए मशीन को रूस भेजा गया था।