झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के खरसावां थाना इलाके में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां डैम में नहाने गए चार लड़कों की पानी में डुबने से मौत हो गई. ये हादसा खरसावां थाना क्षेत्र अंतर्गत दलाईकला गांव में हुआ. यहां स्थित चेक डैम शनिवार को मौत वाली डैम के रूप में तब्दील हो गई. इस चेक डैम में नहाने के लिए छह दोस्त पहुंचे थे.

हालांकि दो दोस्त डैम के बाहर ही खड़े रहे, जबकि चार दोस्तों ने डैम में नहाने के लिए जैसे ही छलांग लगाई, वैसे ही उन चारों की पानी में डूबने से मौत हो गई. आशंका व्यक्त की जा रही है कि जैसे ही चारों लड़कों ने पानी में छलांग लगाई, वैसे ही डैम के पानी के निचले सतह पर मौजूद किसी बड़े पत्थर या स्लैब से सभी का सर टकरा गया, जिसके बाद चारों युवक पानी के अंदर ही बेहोश हो गए.

पूरे गांव में पसरा मातम

इस कारण चारों युवक पानी में डूब गए और चारों की मौत ह्यो गई. इधर दलाईकला गांव के चार लड़कों के चेक डैम में डूबने के कारण मौत होने की सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया. मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची खरसावां थाना की पुलिस ने चारों मृतक लड़कों के शव को डैम के अंदर से बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा और इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

सभी मृतक एक ही गांव के थे

मृतक लड़कों की पहचान गौरव मंडल, सुनील साहू, मनोज साहू और हरिवास दास के रूप में की गई है. चारों मृतक लड़कों की आयु 18 से 21 वर्ष के बीच थी. सभी दलाईकला गांव के ही रहने वाले थे. इस हृदयविदारक हादसे से पहले झारखंड के ही गढ़वा जिले के सदर थाना अंतर्गत उड़सुगी गांव में 15 अप्रैल 2025 को गांव के ही एक डोभा (छोटा तालाब ) में नहाने के दौरान डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई थी.

मृतक बच्चों की पहचान बाबूलाल चंद्रवंशी के 13 वर्षिय बेटे हरिओम चंद्रवंशी और 16 वर्षीय बेटे नारायण चंद्रवंशी (दोनों सगे भाई) के अलावा अवधेश राम के आठ वर्षीय बेटा लक्की कुमार और संतोष राम के 12 वर्षीय बेटे अक्षय कुमार के रुप में की गई थी.