झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने पेपर लीक के चलते परीक्षा रद्द की
झारखंड में पहली बार मैट्रिक की परीक्षा में पेपर लीक के बाद 2 विषय की परीक्षाओं को रद्द किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार JAC बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में साइंस और हिन्दी का पेपर लीक हो गया था, जिसके बाद अब बोर्ड ने हिंदी और विज्ञान के पेपर को रद्द करने का निर्णय लिया है. बताया जा रहा है कि JAC बोर्ड ने परीक्षा रद्द करने का फैसला प्रश्न पत्र और वायरल हो रहे पेपर का मिलान करने के बाद लिया है. वहीं झारखंड के इतिहास में पहली बार 10वीं की परीक्षा रद्द होने के बाद बाद अब विपक्ष हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साध रहा है.
वहीं इस मामले के बाद जैक अध्यक्ष ने कोडरमा और गिरिडीह उपायुक्त को जांच करने का आदेश दिया है. बोर्ड ने चौबीस घंटे के अंदर जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है. वहीं सोशल मीडिया से जुड़े पोर्टल से पूछताछ हो रही है. जैक अध्यक्ष एन हांसदा ने कहा कि पूरे मामले की जांच करने का आदेश दिया गया. 24 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट देने को कहा गया है.
18 और 20 फरवरी को हुई परीक्षा रद्द
बता दें, झारखंड में 18 फरवरी को हिंदी और 20 फरवरी को विज्ञान की परीक्षा का आयोजन किया गया था. बताया जा रहा है कि हिंदी की परीक्षा से पहले सोशल मीडिया पर वार्षिक परीक्षा में पूछे गए कुछ प्रश्न वायरल हुए थे. पहले तो इसे जैक बोर्ड ने इस बार को खारिज कर दिया था. हालांकि गुरुवार को आयोजित विज्ञान विषय की परीक्षा से पहले बुधवार से ही व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से लोगों को 350 रुपए में विज्ञान विषय के प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने का दावा किया जा रहा था. इसके बाद गुरुवार को प्रथम पाली में परीक्षा संपन्न होने के बाद जैक के द्वारा पूछे गए प्रश्नों से जब वायरल प्रश्न पत्रों का मिलान किया गया तो कई सवाल एक समान पाए गए. इसके बाद हिन्दी और साइंस की परीक्षा को रद्द कर दिया गया.
7 लाख से अधिक स्टूडेंट्स दे रहे परीक्षा
झारखंड एकेडमिक काउंसिल के संज्ञान में यह मामला आने के बाद काउंसिल के सचिव के द्वारा गुरुवार की दोपहर आदेश जारी कर 18 फरवरी को आयोजित हुई वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के हिंदी और 20 फरवरी को संपन्न हुई विज्ञान विषय की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. जैक बोर्ड के द्वारा आदेश में बताया गया है कि रद्द किए गए विषयों की परीक्षा के आयोजन को लेकर अगली तिथि की घोषणा बाद में प्रकाशित की जाएगी. बता दें, झारखंड बोर्ड की परीक्षाएं पिछले सप्ताह 11 फरवरी को शुरू हुईं थीं. परीक्षा दो शिफ्टों में हो रही है. बोर्ड की परीक्षाएं 3 मार्च को समाप्त होनी हैं, हालांकि अब दो पेपर रद्द होने के बाद इन्हें आगे बढ़ाया जा सकता है. बता दें, इस बार करीब 7 लाख स्टूडेंट्स ने JAC बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं.