जयपुर : प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में एक बार फिर कमी आएगी केवल पूर्वी राजस्थान में हल्की फुल्की बरसात होने की संभावना जताई गई है वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, 13 और 14 सितंबर से मानसून पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में एक बार फिर सक्रीय होगा इसी के साथ मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों के लिए  धौलपुर, अलवर के कुछ इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. जिसके अनुसार इन इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार जताए गए है। गौरतलब है कि राजस्थान में मानसून में अब तक सामान्य से पांच फीसदी ज्यादा बरसात दर्ज की जा चुकी है राजस्थान में मानसून सीजन में 1 जून से 7 सितंबर तक 398.4 एमएम एवरेज बरसात दर्ज की जाती है वहीं इस सीजन में प्रदेश अब तक 419.6 एमएम बरसात दर्ज की जा चुकी है वहीं बात अगर पूर्वी राजस्थान  की जाए तो यहां के 23 जिलों में समान्य से 12 फीसदी कम बरसात दर्ज की गई है. वहीं पश्चिमी राजस्थान के 10 जिलों में सामान्य से 36 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है. गौरतलब है कि इस झमाझम बरासत से आम लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली है।