भोपाल। भोपाल नगर निगम द्वारा शहर भर में हाथ ठेला और फुटपाथ पर छोटी मोटी दुकानें लगाने वाले दुकानदारों से लिया जाने वाला तहबाजारी शुल्क फिलहाल बंद कर दिया गया है। लेकिन इसके बाद भी निगम की आड़ में अवैध रूप से तहबजारी वसूलने का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत ज़ोन नंबर 12 के जोनल अधिकारी ने एमपी नगर पुलिस से की है। जानकारी के मुताबिक अवैध रूप से वसूली की कंप्यूटराइज स्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। जोनल अधिकारी ने सोशल मीडिया के माध्यम से मिली जानकारी के आधार पर ही लिखित शिकायत आवेदन पुलिस को दिया है। आवेदन में कहा गया है, कि नगर निगम ने हाथ ठेला फुटपाथ पर छोटा मोटा समान बेचने वालो से लिए जाने वाले तहबाजारी शुल्क को बंद कर दिया है। लेकिन तहबाजारी बन्द होने के बाद भी तहबाजारी वसूली की कंप्यूटराइज स्लिप सोशल मीडिया और समाचार पत्रों के माध्यम से सामने आई है। जांच में सामने आया कि यह पर्ची नगर निगम भोपाल कि नहीं है, और पूरी तरह अवैध है। किसी अज्ञात द्वारा अवैध वसूली की जा रही है। जारी है। जानकारी के मुताबिक अवैध वायरल कम्प्यूटरराइज्ड स्लिप जिसमे ज़ोन क्रमक 9 लिखा हुआ और ये वसूली ज़ोन क्रमांक 12 वार्ड 43 में की गई है। पर्ची पर दिनांक 25 जुलाई 2023 लिखा है, ओर 20 रुपये तहबाजारी भी लिखा गया है। जोनल अधिकारी ने एमपी नगर पुलिस को लिखित शिकायती आवेदन देते हुए मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है।