राजेश भंडारी
नीमच- 
नीमच जिले की जीरन चौकी अंतर्गत हरकिया खाल चलदू चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान पुलिस में 29 लाख रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है साथ ही पुलिस ने शराबभर कर ले जा रहे कंटेनर कीमत 30 लख रुपए को भी जब्त किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया ने पुलिस कंट्रोल रूम पर आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि चेकिंग के दौरान सूचना मिली थी कि एक कंटेनर क्रमांक आरजे 18ga 3292 में  अंग्रेजी शराब भरी हुई है जो नीमच से मंदसौर की ओर जा रहा था सूचना पर पुलिस ने कंटेनर को रोका व तलाशी ली तो इसमें 241 पेटी मैकडॉवेल कंपनी की अंग्रेजी शराब भरी थी जिसकी लागत लगभग 29 लाख ₹4000 है पुलिस में शराब के अवैध परिवहन कर ले जा रहे कंटेनर को भी जप्त किया जिसकी लागत 30 लाख रुपए है।

दो आरोपी गिरफ्तार-

पुलिस ने  शराब ले जा रहे आरोपी विजेश कुमार पिता अमराराम पुरोहित उम्र 31 साल निवासी कुरान टेंपरेचर थाना बागोड़ा जिला जालौर राजस्थान व कवराराम पिता हरभजन विश्नोई उम्र 25 साल निवासी बनिया थाना धनाऊ जिला बाड़मेर राजस्थान को गिरफ्तार किया जिन्होंने उक्त शराब हरियाणा से खरीद कर गुजरात ले जाने संबंधी जानकारी दी उक्त मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है।

टीम को मिलेगा पुरस्कार-

 पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी ने पुलिस टीम में शामिल दीपक मुजौदा, फतेह सिंह अंजना, अनिल बाजपेई, कप्तान सिंह तोमर सहित अन्य पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।