Pakistan Stock Exchange में ऐतिहासिक गिरावट – भारत के कदम से मचा बवाल

भारत के साथ संभावित सैन्य टकराव की आशंका के बीच पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (PSX) में बुधवार को 3,500 से अधिक अंकों की भारी गिरावट दर्ज की गई। यह गिरावट पहल्गाम आतंकी हमले के बाद उत्पन्न हुए भूराजनीतिक तनाव और सूचना मंत्री अत्ता तारड़ के बयान के बाद आई, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत 24 से 36 घंटों में सैन्य कार्रवाई कर सकता है।
पीएसएक्स के अनुसार, बाजार दिनभर नकारात्मक रुझान में रहा और अंत में KSE-100 सूचकांक 3.09% यानी 3,545.61 अंक गिरकर 111,326.57 पर बंद हुआ, जो पिछले बंद 114,872.18 से काफी नीचे था।
क्या कहते है पाकिस्तान स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट
प्रमुख विश्लेषकों ने इस गिरावट का कारण भारत-पाक तनाव और संभावित सैन्य कार्रवाई की अटकलों को बताया। टॉपलाइन सिक्योरिटीज के मुख्य कार्यकारी मोहम्मद सुहैल ने कहा कि अगले कुछ दिनों में संभावित हमले की खबरों ने निवेशकों में घबराहट फैलाई है।
एकेडी सिक्योरिटीज के रिसर्च डायरेक्टर अव्वैस अशरफ ने कहा, “निवेशक भारत द्वारा संभावित सैन्य कार्रवाई को लेकर चिंतित हैं। यह चिंता सूचना मंत्री के प्रेस ब्रीफिंग के बाद और बढ़ गई है।”
चेज़ सिक्योरिटीज के रिसर्च डायरेक्टर यूसुफ एम फारूक ने कहा कि “बाजार पर सूचना मंत्री के बयान का असर साफ दिख रहा है कि भारत 24-36 घंटों में सैन्य कार्रवाई कर सकता है।”
आरिफ हबीब लिमिटेड की रिसर्च प्रमुख सना तौफीक ने भी बाजार में आई गिरावट का प्रमुख कारण भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को बताया।
क्या था पाक सूचना मंत्री का बयान
इससे पहले दिन में, सूचना मंत्री अत्ता तारड़ ने कहा कि विश्वसनीय खुफिया रिपोर्टों के अनुसार भारत अगले 24 से 36 घंटों में सैन्य कार्रवाई की योजना बना रहा है।
यह बयान 22 अप्रैल को पहल्गाम में हुए आतंकी हमले के बाद आया जिसमें कम से कम 26 लोगों की मौत हुई थी। भारत ने हमले के बाद अपनी सेना को जवाबी कार्रवाई के लिए ऑपरेशनल फ्रीडम भी दे दी है।