देश के छह राज्यों में लू चलने का अनुमान
नई दिल्ली । उत्तर भारत सहित देश के विभिन्न हिस्सों में तापमान एक बार फिर से बढ़ने लगा है। हाल के दिनों में इन इलाकों में बारिश के कारण गर्मी से राहत मिली थी। मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार और महाराष्ट्र समेत देश के छह राज्यों में लू चलने का अनुमान है। वहीं मोचा चक्रवात के कारण अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में लगातार कई दिनों से बारिश हो रही है। राजस्थान के लिए 12 से 13 मई तक और आंध्र प्रदेश के लिए 13 से 15 मई तक लू की संभावना को देखते हुए एडवाइजरी जारी की गई है। वहीं भारत के दक्षिणी राज्यों के लिए बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, केरल और माहे में अगले पांच दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। देश की राजधानी में तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। यह सिलसिला आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा।