जयपुर : कोरोना को लेकर केन्द्र सरकार के निर्देश जारी होने के बाद राजस्थान स्वास्थ्य विभाग भी एक्टिव हो गया है। विभाग ने सभी जिला कलेक्टर को कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जीनोम सिक्वेंसिंग करवाने के लिए कहा है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार कोरोना के वैरिएंट का पता लगाने के लिए हेल्थ डिपार्टमेंट के सेक्रेटरी डॉ. पृथ्वी ने कोरोना पॉजिटिव मरीज की जीनोम सिक्वेंसिंग के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने सभी सीएमएचओ को सैंपल भिजवाने के लिए कहा है। जिससे नया वैरिएंट मिलने पर लोगों को अलर्ट किया जा सके। कोरोना पॉजिटिव सैंपल जयपुर और जोधपुर के मेडिकल लैब में जांच के लिए भिजवाई जाएगी।

वहीं राजस्थान सरकार के हेल्थ डिपार्टमेंट ने गुरुवार को कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। उन्होंने भीड़-भाड़ वाले इलाके में रैंडम सैंपलिंग के आदेश दिए हैं। अब हर जिले में घर-घर सर्वे टीम जाएगी और संदिग्ध रोगियों की पहचान करेगी। हॉस्पिटल में भी संदिग्ध मरीजों की जांच की जाएगी।