हरियाणा के आरटीए के यातायात निरीक्षक 20 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार
हरियाणा के बहादुरगढ़ में क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण कार्यालय की यातायात निरीक्षक निर्मला को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। मुख्यमंत्री उड़नदस्ते और विजिलेंस ब्यूरो की संयुक्त टीम ने सोमवार को काबू किया। निर्मला एक ट्रांसपोर्टर से RC बनाने के नाम पर 20 हजार रुपये की मांग कर रही थीं। शिकायतकर्ता बहादुरगढ़ के सेक्टर-9 निवासी धर्मेंद्र ने बताया कि उसने दो ट्रक किसी व्यक्ति को बेचे थे। उसके नाम ट्रांसफर की आरसी बननी थी। दिसंबर 2021 से आरसी बनी हुई थी, मगर निर्मला उन्हें दे नहीं रही थीं।
इन दोनों आरसी को देने के एवज में निर्मला उनसे 20 हजार रुपये की मांग कर रही थीं। उन्होंने निरीक्षक निर्मला से बहुत बार निवेदन किया, पर वह नहीं मानीं। काफी परेशान होने के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री उड़नदस्ते के उप पुलिस अधीक्षक संदीप गुलिया से शिकायत कर दी। संदीप गुलिया ने विजिलेंस पानीपत की निरीक्षक सरोज के साथ मिलकर एक संयुक्त टीम बनाई। सोमवार दोपहर बाद धर्मेंद्र को उस समय रिश्वत देने के लिए भेजा गया जब निर्मला ऑफिस में थीं। गुलिया ने बताया कि धर्मेंद्र ने उनको 20 हजार रुपये सौंपे तो विजिलेंस पानीपत की निरीक्षक सरोज की मदद से उनको पकड़ लिया गया। निर्मला को कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया गया।