हरियाणा की रहने वाली महिलाओं के लिए सरकार ने एक बड़ी घोषणा का ऐलान किया है. हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने सरकार बनने के बाद महिला को हर महीने 2100 रुपये देने की घोषणा की थी. अब हरियाणा सरकार ने बता कि आखिरी किन महिलाओं और कब से इस योजना का लाभ मिलेगा. हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने खुद इस बात की जानकारी दी हैं.

हरियाणा में पांच अक्टूबर 2024 को विधानसभा चुनाव हुए थे. जिसका रिजल्ट आठ अक्टूबर 2025 को आया था. यहां बीजेपी ने पूर्ण बहुमत जीत हासिल की थी. चुनाव के दौरान एक गारंटी ने बहुत ही बड़ी भूमिका निभाई थी. वह गारंटी महिला को 2100 रुपये देने की थी. बीजेपी ने अपनी चुनावी मैनिफेस्टों में घोषणा की थी कि वह सरकार बनने के बाद महिला को आर्थिक मदद के तौर पर 2100 रुपये हर महीने देंगे. बीजेपी ने मजबूती से चुनाव लड़ा और उनकी इस गारंटी के बाद महिलाओं ने बढ़-चढ़कर वोट भी दिया.

7 मार्च के बाद शुरू होगी योजना
बीजेपी ने 18 से 60 साल तक की महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ देने का ऐलान किया है. अब सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर किन महिलाओं को इसका फायदा मिलेगा. सीएम नायब सिंह सैनी ने बताया कि जिन महिला के परिवार की सालाना आय 1 लाख 80 हजार तक है, उन महिला को इसका फायदा मिलेगा. 7 मार्च के बाद महिला को लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा.
सरकार ने इस योजना को आर्थिक रूप से कमजोर महिला तक सीमित रखने का फैसला लिया है. प्रदेश में 52.95 लाख बीपीएल परिवार है, जिसमें करीब 50 लाख महिलाएं हैं. वित्त एवं योजना विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस योजना के लिए प्रतिवर्ष 10 से 12 हजार करोड़ के बजट का प्रावधान किया है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए महिलाओं को पीपीपी, जन्म प्रमाण पत्र और फैमिली इनकम सर्टिफिकेट समेत कई कागजात देने होंगे.