नीमच से राजेश भंडारी

नीमच ।   बालाजी के परम भक्त प्रेम राठौर ने बताया कि श्री बालाजी धाम बघाना में मंदिर समिति द्वारा मनाए जाने वाले पांच दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव का आगाज 2 अप्रैल को धूमधाम से हुआ। इस पांच दिवसीय आयोजन का समापन 6 अप्रैल को होगा। इस दौरान विभिन्न आयोजन भी यहां संपन्न होंगे। इस महोत्सव के प्रथम दिन रविवार 2 अप्रैल को विशाल ध्वज निशानयात्रा बालाजी धाम से निकली जो आशा पेट्रोल पंप हनुमान नगर बाबा रामदेव मंदिर अहिर मोहल्ला नरसिंह मंदिर गोपाल मंदिर फतेह चोक बघाना से भ्रमण कर पुनः मंदिर पहुंची। ध्वज निशानयात्रा में ढोल, बैंड - बाजे, घुड़सवार, बालाजी महाराज की आकर्षक झांकी ने बघाना वासियों को दर्शन देकर गदगद किया। फतेह चौक पर निशानयात्रा का भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार एवं पार्षद नीरज अहीर आदि भाजपा जनों ने पुष्प वर्षा से स्वागत कर बालाजी महाराज के दर्शन किए। संयोजक पंडित शैलेश जोशी व श्याम नरेड़ी के नेतृत्व में निकली निशानयात्रा में शहर के प्रमुख मंदिरों की ध्वजाएं भी शामिल थी । यात्रा के पश्चात बालाजी धाम पर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।
मंदिर समिति अध्यक्ष अमित गोयल व सचिव जगदीश नरेड़ी के अनुसार 3 अप्रैल को बालाजी धाम पर प्रातः 10:00 बजे से श्री चारभुजा रामायण मंडल कंजार्डा के तत्वाधान में श्रीरामचरितमानस का अखंड पाठ शुरू होगा जिसका 4 अप्रैल को समापन होगा। 4 अप्रैल को रात्रि 9:00 बजे से श्री पनघट रामायण मंडल, श्री होरी हनुमानजी के तत्वाधान में सुंदरकांड पाठ व श्री हनुमंत आराधना होगी। 5 अप्रैल को दोपहर 3:00 बजे से महिलाएं हनुमान उत्सव एवं जलवा उत्सव मना कर भजन कीर्तन करेंगी। रात्रि 8:30 बजे चौले के लाभार्थियों के नाम की घोषणा लॉटरी द्वारा की जाएगी। इसके पश्चात रात्रि 9:00 बजे से बालाजी संकीर्तन मंडल बघाना के तत्वाधान में जन्म जागरण होगा। 6 अप्रैल को प्रातः 6:00 बजे से जन्मोत्सव एवं महाआरती होगी। 9:00 बजे महायज्ञ उसके पश्चात प्रातः 11:00 से 4:00 बजे तक विशाल भंडारा संपन्न होगा।  शाम 5:00 बजे बाद छप्पन भोग लगाया जाएगा। रात्रि 8:00 बजे से महा आरती के पश्चात महंत श्री भक्ति प्रिया जी इंदौर के प्रवचन एवं भजनों का आयोजन होकर इस महोत्सव का समापन होगा ।