गैंगस्टर की गोलीबारी का मिला जवाब, पुलिस की गोली से टांग में लगी चोट
गुरदासपुर(पंजाब)। गुरदासपुर पुलिस और एक गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में गैंगस्टर की टांग पर गोली लगी। घायल को सिविल अस्पताल गुरदासपुर में भर्ती करवाया गया है। मुठभेड़ गुरदासपुर के बब्बरी बाईपास और नबीपुर के बीच गंदे नाले के रास्ते पर हुई। पकड़े गए आरोपी की पहचान गुरदासपुर निवासी राहुल के रुप में हुई है।
एसएसपी गुरदासपुर आदित्य ने बताया कि पुलिस टीम को एक संदिग्ध युवक बिना नंबर प्लेट की पल्सर बाइक पर आता दिखाई दिया। पुलिस ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो उसने बाइक की रफ्तार बढ़ा दी और भागने लगा। पुलिस ने तुरंत उसका पीछा करना शुरू किया और दूसरी टीम ने घेराबंदी कर दी। युवक भागता हुआ बबरी बाईपास और नवीपुर के बीच गंदे नाले के रास्ते पर पहुंचा।
गैंगस्टर ने अचानक पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए मोर्चा संभाला। वारदात में उक्त गैंगस्टर के पैर पर गोली लग गई। आरोपी को सुरक्षा के बीच इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल आरोपी के ठीक होने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी ताकि उसके अन्य साथियों को भी पकड़ा जा सके।