भोपाल। राजधानी भोपाल की सायबर क्राइम ब्रांच टीम ने फेसबुक पर दोस्ती कर महंगे गिफ्ट भेजने का झांसा देकर ठगी करने वाले आरोपी विदेशी नागरिक के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। शातिर आरोपी महंगे गिफ्ट भेजने का कहकर पहले तो लालच देते और बाद में फर्जी एयरपोर्ट एंव कस्टम अधिकारी बनकर फोन करते हुए फरियादी को गिफ्ट मे डॉलर का बताकर डरा-धमका कर मोटी रकम वसूलता था। अति. पुलिस उपायुक्त शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि 28 दिसम्बर 2022 को भोपाल निवासी फरियादी ने शिकायत करते हुए बताया कि फेसबुक पर विदेशी महिला के नाम की फर्जी प्रोफाइल (एक्सेनडर की) से उसकी दोस्ती हो गई थी, और व्हाट्सएप कॉल पर बातचीत होने लगी। बाद में उसने उन्हें गिफ्ट देने की बात कही, इसके बाद शातिर ने गिफ्ट में पाउंड व डॉलर बताते हुए फर्जी अधिकारी बनकर कस्टम विभाग व एयरपोर्ट के नाम पर अलग–अलग चार्ज के नाम पर उसे डराते हुए दो लाख 11हजार छह सौ की ऑनलाइन ठगी कर ली। 
अधिकारियो ने बातया कि सायबर क्राइम टीम को जॉच के दौरान तकनीकि एनालिसिस में अहम सुराग हाथ लगे। इसके आधार पर टीम ने मुख्य आरोपी की पहचान नायजीरियन नागरिक मदाउ टोरे के रुप में की पहचान की। इसके बाद टीम ने उसकी धरपकड़ के लिये उसके ठिकाने रवि बाजार के पास, चंदन बिहार, थाना निहाल बिहार दिल्ली पर दबिश दी। वहॉ पता चला कि आरोपी गिरफ्तारी के डर से नायजीरिया भाग गया है। आरोपी के संबध मे एफआरनआरओ दिल्ली से जानकारी प्राप्त कर, आरोपी मदाउ टोरे निवासी नायजीरीया का लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। साथ ही अन्य आरोपियो की तलाश जारी है।   
नायजीरियन जालसाज मदाउ टोरे फेसबुक पर विदेशी महिला की फर्जी प्रोफाइल बनाकर भारतीयो से दोस्ती करता था। इसके बाद उन्हें विदेश से भारत आकर शादी करने का झांसा देते हुए कहता कि उसने उनके लिये काफी कीमती गिफ्ट भेजा है, जिसे वह ले लें। इसके बाद शातिर फर्जी एयरपोर्ट व कस्टम अधिकारी बनकर फदियादी को फोन कर कहता कि आपके लिये आपके विदेशी दोस्त ने डॉलर व पाउंड भेजे है, जो दिल्ली एयरपोर्ट पर है। इस गिफ्ट की कस्टम ड्यूटी देने के बाद आप इसे ले सकते है। नायजीरीयन ठग कस्टम ड्यूटी के नाम पर पैसे फर्जी एकांउट मे डलवा लेता था। इसके अगले दिन फिर फर्जी कस्टम अधिकारी बनकर फोन कर कहता कि यह आपके लिये आये विदेश से आये डॉलर व पाउंड मनी लोंड्रिग के है, और फिर मनी लोड्रिंग मे फंसाने के नाम पर और पैसे फर्जी खातो मे डलवा लेता था।