मैक्स चिल्ड्रन अस्पताल सचांलक के खिलाफ चार सौ बीसी का मामला दर्ज
भोपाल। केन्द्र सरकार की आयुष्मान योजना में जालसाजी कर पैसा हड़पने के मामले में तलैया थाना पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मैक्स केयर चिल्ड्रन अस्पताल के संचालक डॉक्टर अलताफ मसूद के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओ में मामला कायम किया है।
हॉस्पिटल संचालक पर आरोप है की उन्होनें बच्चे के इलाज के पैसे उसके पिता से तो ले ही लिए इसके साथ ही दस्तावेज में फर्जीवाड़ा करते हुए उसके आयुष्मान कार्ड के एकांउट से भी पैसे निकाल लिए। मिली जानकारी के अनुसार पुराने शहर में रहने वाले खालिद अली ने अपने बेटे जोहन अली की तबीयत खराब होने पर उसे इलाज के लिए 26 नवंबर 2022 को तलैया इलाके के फतेहगढ़ में स्थित मैक्स केयर चिल्ड्रन हॉस्पिटल में सचांलक डाक्टर अल्ताफ मसूद को दिखाया था। चेकअप के बाद सर्दी और खांसी की शिकायत होने पर डाक्टर ने उसे गंभीर बीमारी की बात कहते हुए अस्पताल में भर्ती करने को कहा। फरियादी की आर्थिक स्थिति इलाज में बड़ी रकम खर्च करने की नहीं थी। खालिद के पास आयुष्मान कार्ड था, यह जानकारी उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को देते हुए कहा कि वह आयुष्मान कार्ड से उसका इलाज करें। इस पर अस्पताल प्रबंधन ने उनसे कहा कि अभी हमारा अस्पताल से आयुष्मान कार्ड के जरिए इलाज नहीं हो पा रहा है। लेकिन वह वह कोशिश करेंगे की सरकारी खर्च से ही सारा इलाज हो जाये। प्रबंधन ने खालिद अली से आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेज जमा करवाने को कहा। खालिद ने वह सारे दस्तावेज जमा कर दिए। फरियादी ने बेटे को मैक्स चिल्ड्रन अस्पताल में भर्ती करा दिया करीब एक सप्ताह से अधिक समय बच्चे को अस्पताल में भर्ती रखने के बाद छुट्टी देते समय खालिद अली से 37 हजार से अधिक की रकम का भुगतान अस्पताल प्रंबधन द्वारा करवा लिया गया। अस्पताल प्रबंधन ने उनसे कहा कि आयुष्मान कार्ड से पैमैट नहीं मिल सका है। कुछ दिन बाद फरियादी को जानकारी लगी की अस्पताल प्रंबधन द्वारा उनसे रकम लेने के साथ ही उनके द्वारा हॉस्पिटल में जमा किये गये आयुष्मान कार्ड और अन्य दस्तावेज के आधार पर आयुष्मान खाते से भी अस्पताल की ओर से पैसे निकाले गए हैं। अपने साथ धोखाधड़ी का सदेंह होने पर फरियादी ने शारिक चौधरी अधिवक्ता के जरिये पहले तो आरटीआई से जानकारी हासिल की। उन्हें पता चला कि कार्ड से करीब 40 हजार रुपए अस्पताल के अकाउंट में ट्रांसफर किए गए हैं। बाद में जब उन्होनें डॉ से बात की तब उसने कार्ड से रकम लेने की बात से साफ इंकार कर दिया। फरियादी पुलिस के आलाधिकारियों से शिकायत की लेकिन कार्यवाही में देरी होने पर उसने अधिवक्ता की मदद से कोर्ट में परिवाद दायर किया था। इस पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने पुलिस को एफआईआर करने के निर्देश दिए। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने अस्पताल के संचालक डॉक्टर अलताफ मसूद के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओ में मामला दर्ज कर आगे की जॉच शुरु कर दी है।