बिलासपुर। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय प्रशासन ने संबद्ध महाविद्यालयों को प्रवेश संबंधी दिशा निर्देश जारी कर दिया है। शिक्षण सत्र 2023-24 में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राएं 16 जून से अपना पंजीयन करा सकेंगे। इस साल 20 हजार सीटों में प्रवेश मिलेगा।

कालेज का फर्स्ट डे इस साल बेहद खास होगा। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय ने अपनी वेबसाइट को अपडेट कर दिया है। स्नातक, स्नातकोत्तर व डिप्लोमा प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए 16 जून से प्रक्रिया शुरू होगी। जानकारी के मुताबिक इनमें 20,183 सीटें हैं।

परीक्षा विभाग ने प्रवेश को लेकर वेबसाइट पर स्पष्ट दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। पंजीयन की अंतिम तिथि 27 जून है। प्रथम मेरिट सूची का प्रकाशन 28 जून को होगा। महाविद्यालयों में प्रवेश व शुल्क भुगतान की तिथि तीन जुलाई है। रिक्त सीटों के लिए चार जुलाई को द्वितीय मेरिट सूची का प्रकाश किया जाएगा।

यूटीडी के लिए भी 16 जून से पंजीयन शुरू होगाबाक्सपिछले साल खाली रह गई थीं सीटेंशिक्षण सत्र 2022-21 में 20 हजार सीटों के मुकाबले 16 हजार छात्रों ने प्रवेश लिया था। जबकि चार हजार सीटें खाली रह गई थीं। इसे भरने महाविद्यालयों को काफी जोर लगाना पड़ा था। कोरोना महामारी के कारण अधिकांश विद्यार्थी गांव या आसपास कालेजों में प्रवेश लेना ही उचित समझा।

इस साल सभी परिस्थितियां अनुकूल हैं। यानी कालेजों में बंपर प्रवेश होने की प्रबल संभावना है। बाक्ससीबीएसई छात्रों का रहेगा दबदबान्यायधानी के प्रमुख महाविद्यालय और यूटीडी में सीबीएसई छात्र-छात्राएं और छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड से पास ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने 90 फीसद से अधिक अंक अर्जित किया है उनका दबदबा रहेगा। 12वीं परीक्षा के अंक के आधार पर प्रवेश होने के कारण कई बच्चों को मुश्किल होगा। माना जा रहा है कि इनकी संख्या लगभग आठ हजार से अधिक है।

सीटबीए 6235बीकाम 4,185बीएससी बायोलाजी 3,468बीएससी गणित 2,187पीजीडीसीए 1,125बीसीए 610डीसीए 813वर्जनशिक्षण सत्र 2023-24 में प्रवेश के लिए आनलाइन पोर्टल खुलने के बाद छात्र-छात्राएं आनलाइन पंजीयन करा सकेंगे। वेबसाइट पर सीट संख्या से लेकर पूरी जानकारी होगी।

किसी भी प्रकार की समस्या होने पर परीक्षा विभाग से संपर्क कर सकते हैं। नवप्रवेशी छात्र अपना संपूर्ण दस्तावेज प्रमाण पत्र अवश्य रखें।डा तरुणधर दीवान, परीक्षा नियंत्रकअटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय