फाइनेंस कंपनी के अधिकारियों ने किसान की गर्भवती बेटी को ट्रैक्टर से कुचल दिया
झारखंड के हजारीबाग में एक किसान की 27 वर्षीय गर्भवती बेटी की कथित तौर पर ट्रैक्टर के कुचलने से मौत हो गई। आरोप एक फाइनेंस कंपनी के अधिकारियों पर लगा है। पुलिस ने इस संबंध में फाइनेंस कंपनी के स्थानीय प्रबंधक समेत चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।पीड़िता के रिश्तेदारों के मुताबिक, बृहस्पतिवार तक किश्त न चुकाने पर महिंद्रा फाइनेंस कंपनी के अधिकारी बिना बताए ट्रैक्टर की रिकवरी के लिए किसान के घर पहुंचे। इस दौरान उनके बीच बहस हो गई। इसके बाद बेटी वाहन के सामने आ गई और उन्होंने उसे ट्रैक्टर से कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बाद में उसे मृत ही अस्पताल ले जाया गया।रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस अधीक्षक ने बताया कि किसान मिथिलेश मेहता दिव्यांग हैं और उन्हें महिंद्रा फाइनेंस की ओर से संदेश मिला था कि वह ट्रैक्टर खरीदने के लिए कंपनी से लिए गए कर्ज का 1 लाख 30 हजार रुपये बकाया बृहस्पतिवार तक जमा करा दें। लेकिन किसान ऐसा नहीं पाया तो शुक्रवार को कंपनी के एंजेट और अधिकारी उसके घर पहुंचे और ट्रैक्टर उठा लिया।