ट्विटर पर ब्लू टिक बहाल होने पर फिल्मी सितारे हुइ खुश
मुंबई । हाई-प्रोफाइल सेलिब्रिटी खातों पर ब्लू टिक (सत्यापन बैज) बहाल करने के ट्विटर के कदम का अभिनेता अमिताभ बच्चन, प्रियंका चोपड़ा जोनास और प्रकाश राज सहित अन्य फिल्मी हस्तियों ने स्वागत किया। अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन और रजनीकांत जैसी कई भारतीय फिल्मी हस्तियों ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपने खातों से ‘ब्लू टिक’ गंवा दिया था, जिससे उनकी पहचान सत्यापित होती थी। टि्वटर ने उन खातों से ब्लू टिक हटा दिए थे, जिन्होंने इस सेवा के लिए मासिक सदस्यता का भुगतान नहीं किया था। इसके बाद सोशल मीडिया कंपनी ने कई भारतीय फिल्मी सितारों के खातों पर ‘ब्लू टिक’ को पुन: बहाल कर दिया। गौरतलब है कि ट्विटर को पिछले साल टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने खरीदा था। टि्वटर पर काफी सक्रिय रहने वाले अमिताभ बच्चन ने ‘ब्लू टिक’ बहाल होने पर खुशी जताई और अनोखे अंदाज में मस्क को धन्यवाद दिया। अमिताभ ने हिंदी में ट्वीट किया, एमस्कभैया! बहुत बहुत धन्यवाद देत हैं हम आपका ! उ, नील कमल लग गवा हमार नाम के आगे! अब का बताई भैया! गाना गये का मन करत है हमार! सुनबो का? इ लेओ सुना: तू चीज़ बड़ी हैमस्क मस्क मस्क । प्रियंका ने ब्लू टिक बहाल होने पर हैरानी जताई। अभिनेत्री ने ट्वीट किया, वाह! पता नहीं कैसे, लेकिन ब्लू टिक वापस आ गया है। मैं फिर से प्रियंका हूं! अभिनेता प्रकाश राज ने भी ब्लू टिक बहाल होने पर खुशी जताई है। गौरतलब है किट्विटर पर अब केवल उन्हीं व्यक्तियों और संगठनों का खाता सत्यापित है, जो इसके लिए भुगतान करते हैं। ट्विटर का ब्लू टिक वेब पर लेने के लिए 650 रुपए और मोबाइल पर लेने के लिए 900 रुपए का मासिक भुगतान करना होता है।