भोपाल। अशोका गार्डन पुलिस ने एक भाजपा नेता की शिकायत पर किसान परिवार और एजेंट के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। आरोपियो ने जमीन बेचने का सौदा तय कर एडवांस के रुप में 24 लाख रुपये ले लिये। बाद में आरोपियो ने बेची गई जमीन का एक हिस्सा अन्य को बेच दिया। पूलिस के मुताबिक फरियादी 45 वर्षीय चैत नारायण सिंह पुत्र बीएस सिंह प्राइवेट काम करते हैं। चैत नारायण सिंह भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रह चुके हैं। मई 2022 में उन्होनें पन्ना लाल नाम के व्यक्ति के जरिये किसान अवध नारायण और उनके परिवार के लक्ष्मी नारायण शिव नारायण, घनश्याम, काशी बाई व नारायणी से करीब चार एकड़ जमीन का सौदा तीन करोड़ 97 लाख रुपए में किया था। सौदा तय होने पर दोनों पक्षों के बीच एग्रीमेंट हुआ और शर्तो के आधार पर चैत नारायण ने जीमन मालिक किसान परिवार को पन्ना लाल के जरिये 24 लाख रुपए एडवांस के दे दिए थे। और बाकी रकम 6 माह में देने की बात तय हुई थी। आरोप है, कि तीन माह बाद अगस्त 2022 में आरोपियो ने बेची गई जमीन में से सात हजार वर्गफिट जमीन अन्य व्यक्ति को बेच दी। इसकी जानकारी लगने पर फरियादी ने अपना पैसा वापस मांगा तब आरोपियों ने पहले तो काफी दिन तक उसे टालते रहे और बाद में रकम देने से मना कर दिया। इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा, जहॉ शिकायत की जॉच के बाद पुलिस ने किसान परिवार के छह सदस्यो के साथ एजेंट के खिलाफ भी धोखाधड़ी का मामला कायम कर लिया है।