अलवर । राजस्थान के कई सरकारी भवन जर्जर हैं। जहां हादसा होने का खतरा हर वक्त बना रहता है। बुधवार को सुबह साढ़े 11 बजे रामगढ़ तहसील भवन में तहसीलदार उमेश चंद शर्मा मीटिंग ले रहे थे। जिला कलेक्टर के साथ होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंस के लिए वे नायब तहसीलदार और एलडीसी से बात कर रहे थे। इसी दौरान जर्जर भवन की छत से लकड़ी की गार्डर नीचे आ गिरी। इसी गार्डर से पंखा लगा था। यह पंखा तहसीलदार के सिर पर गिरा। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे से नायब तहसीलदार और एलडीसी हैरान हैं।
इस हादसे में तहसीलदार उमेश चंद शर्मा की जान जाते जाते बची। जिस तहसील भवन में वे नायब तहसीलदार खेमचंद और एलडीसी ललित कुमार के साथ बैठक कर रहे थे। उसमें लकड़ी के गार्डर लगे हैं। तहसीलदार के ऑफिस में भी लकड़ी के गार्डर लगे थे। अचानक गार्डर टूटा तो वह नायब तहसीलदार और एलडीसी के बीच में आकर नीचे गिरा। इस दौरान पंखा तहसीलदार के सिर पर गिरा था। अगर लकड़ी का गार्डर सिर पर गिर जाता को तहसीलदार की जान जा सकती थी। हादसे के बाद उन्हें तुरंत स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां से उन्हें अलवर रेफर कर दिया गया है।