जयपुर । अपनी सूफी गायकी और बिस्मिल की महफिल जैसे मशहूर कार्यक्रम के द्वारा दुनियाभर में मशहूर सूफी गायक बिस्मिल जयपुर में शिफा खान के साथ शादी के बंधन में बंध गए। शादी का आयोजन जयपुर के कूकस स्थित होटल फेयरमॉंट में हुआ। यहां हल्दी, मेहंदी, सूफी नाइट और निकाह जैसे पारंपरिक समारोह भव्य रूप से संपन्न हुए।
शिफा मशहूर संगीतकार जोड़ी साजिद-वाजिद के परिवार से ताल्लुक रखती है। बिस्मिल ने अपनी दुल्हन शिफा को ग्राउंडेड, पॉजिटिव और बेहद विनम्र बताया। उन्होंने कहा कि हमारी मुलाकात पारिवारिक संबंधों के जरिए हुई और समय के साथ हमारा बंधन मजबूत हो गया। हमारे परिवारों ने एक-दूसरे को तुरंत अपनाया और सबकुछ जैसे नियति का हिस्सा लगने लगा।
शादी के समारोह में सूफी और पारंपरिक संगीत का अनूठा संगम दिखाई दिया। बिस्मिल ने अपने संगीत से हर फंक्शन को खास बनाया। सगाई से लेकर मेहंदी तक हर समारोह में संगीत प्रेमियों और परिवारजनों ने जमकर आनंद लिया। खास बात रही कि बिस्मिल ने संगीत समारोह में अपनी पत्नी शिफा के लिए एक विशेष गीत लिखा। मंच पर परफॉर्म किया, इस गाने को सुनकर सभी भावुक हो गए।
हल्दी, मेहंदी और निकाह के अलावा सूफी और पोस्ट-वेडिंग पार्टी ने शादी समारोह को यादगार बना दिया। हर समारोह में पारंपरिक रस्मों के साथ बिस्मिल और शिफा की व्यक्तिगत पसंद का खूबसूरत तालमेल देखने को मिला। शादी में म्यूजिक इंडस्ट्री के कई जाने-माने चेहरे शामिल हुए। बिस्मिल और शिफा की शादी जयपुर में एक भव्य उत्सव की तरह रही, जिसमें न केवल संगीत बल्कि प्यार और रिश्तों की मिठास भी झलकी।