शराब माफिया को पकड़ने गई टीम पर परिजनों ने किया हमला
बिहार में शराब माफियाओं की गिरफ्तारी पुलिस को भारी पड़ रही है। रविवार रात सीवान के पचरुखी थाना क्षेत्र के मंदिरापाली गांव में शराब माफिया को गिरफ्तार करने गयी पुलिस पर परिजनों ने हमला बोल दिया। हमले में थानेदार सहित 5 पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना रविवार की रात करीब 8:40 बजे की बताई जा रही है।पचरुखी थानाध्यक्ष ददन सिंह ने बताया है कि मंदिरापाली गांव निवासी सत्येंद्र यादव उर्फ छोटन यादव शराब का कारोबार करता है। उस पर शराब बेचने के तीन मामले दर्ज है। उसी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस मंदिरापाली उसके घर पहुंची थी। पुलिस के पहुंचते ही परिजनों ने लाठी डंडे से पुलिस पर हमला बोल दिया और पुलिस की गाड़ी को भी तोड़ दी । बताया जा रहा है कि पुलिस पर हमला करने में महिलाएं भी शामिल थी।रविवार की देर रात घटना के बाद पुलिस कर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस कर्मियों को गंभीर चोट आयी है। परिजनों ने चौकीदार कमल मांझी की जमकर पिटाई कर दी थी। चौकीदार की हालत गंभीर बनी हुई है।