जबलपुर ।   सतपुला के पास एक व्यक्ति सोमवार को ट्रेन से कट गया। इसकी सूचना घमापुर पुलिस को मिली। इसके बाद थाने से दो आरक्षक मौके पर पहुंचे। तभी उनको जानकारी लगी कि कुछ दूर दो लोग ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने के लिए पहुंचे हैं। दोनों आरक्षक दौड़कर वहां पहुंचे और दो युवकों को रेलवे ट्रैक से नीचे कर उनकी जान बचा ली। इसके बाद काउंसिलिंग कर दोनों को घर भेज दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सोमवार को दोपहर में सतपुला पुल के पास एक व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी। सूचना पर घमापुर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घमापुर थाने में पदस्थ आरक्षक प्रदीप कुमार नाइक एवं देवेंद्र सिंह मौके पर मौजूद थे। इसी बीच लोगों ने दोनों आरक्षकों को बताया कि दो लोग गाड़ियां सड़क किनारे छोड़कर दौड़ लगाते हुए रेलवे पटरियों पर पहुंचे हैं। दोनों आत्महत्या करने वाले हैं। सूचना मिलते ही दोनों आरक्षक दौड़कर सतपुला पुल से करीब तीन सौ मीटर आगे पहुंचे। वहां रेलवे ट्रैक पर ओम टोरिया क्षेत्र में रहने वाले दो युवक खड़े थे। आरक्षकों ने दोनों को समझाइश दी। उनको पटरियों से दूर किया। पूछताछ में पता चला कि दोनों सगे भाई हैं। घरेलू विवाद के बाद बड़ा भाई आत्महत्या करने आया था, उसके पीछे छोटा भाई भी पहुंच गया। बाद में दोनों की काउंसिलिंग कर घर रवाना कर दिया गया।

फैक्ट्री कर्मी निकला मृतक-

इधर, सतपुला पुल के नीचे ट्रेन से कटकर जिसकी मौत हुई उसकी पहचान 38 वर्षीय के विजय कुमार के रूप में हुई है। वह फैक्ट्री कर्मचारी बताया जा रहा है। पुलिस को उसकी जेब से ड्राइविंग लाइसेंस मिला, जिससे उसकी पहचान हो सकी। बताया जा रहा है कि सुबह करीब 11 बजे वह ट्रेन से कट गया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।