नीमच से राजेश भंडारी

डाक्टर सम्पत स्वरूप जाजू पूर्व विधायक नीमच ..
नीमच .. 
डाक्टर सम्पत स्वरूप जाजू ने एक वक्तव्य में कहा हैं कि नीमच के जनप्रतिनिधियो से नीमच की खेल गतिविधियों के लिये नीमच के लोग जो अपेक्षा रखते थे पर नीमच के ज़िम्मेदार जनप्रतिनिधियों ने कुटाराघात किया और अपने कर्तव्यों और दायित्व का निर्वहन नहीं किया डाक्टर जाजू ने बताया कि खेल संबंधी केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न प्रमुख योजनाओं के लिए नीमच पात्रता रखता है .दुर्भाग्य हैं कि एक आद को छोड़ कर योजनाओं का लाभ नीमच को हमारे ज़िम्मेदार जनप्रतिनिधि दिलवा नहीं पाये. और ना ही कोई योजना को प्रस्तावित कर रखा हैं जिसकी तुरंत स्वीकृति मिल जाया .जनप्रतिनिधि केवल लालीपॉप की बाते कर शहर के खिलाड़ियों को भ्रमित कर रहे हैं .. डाक्टर जाजू ने कहा कि पिछले महीने एक बहुत अच्छा मौक़ा जनप्रतिनिधियों को मिला था जब प्रदेश के मुखिया शिवराजजी नीमच आये थे के सम्मुख खेल सुविधाओं की माँग रख कर कम से कम एस्ट्रोटर्फ़ खेल मैदान ,फुटबॉल एकेदमी , इंडोरस्टेडियम की घोषणा करवा सकते थे लेकिन इतना सुनहरा मौक़ा चूक गये कारण स्पष्ट हैं कि जनप्रतिनिधियों के पास नीमच की खेल के बारे में कोई विजन ही नहीं हैं 
     डाक्टर जाजू ने बताया कि जो भी सुविधाएँ जैसे तरणताल , फुटबॉल स्टेडियम इत्यादि दशकों पुरानी हैं और कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों की दूरदृष्टि का परिणाम थे और वे उज्जैन संभाग में सबसे पहिले मिली थी ..नीमच के  फुटबॉल , तैराकी ,बास्केटबाल , हाकी , कुश्ती , बैडमेंटिन , टेनिस इत्यादि की  प्रतिभाओं की  स्वयं की दृढ़ इच्छाशक्ति के चलते प्रदेश के साथ देश में नीमच का नाम दशकों से कर रहे हैं ..डाक्टर जाजू का सकारात्मक मानना हैं कि नीमच ज़िले में ग्रामीण क्षेत्र से लेकर नीमच शहर में विभिन्न खेलों की हर उम्र के  प्रतिभामान पुरुष और महिला हैं उन्हें संसाधन उपलब्ध करवा दे तो वे नीमच का नाम विश्व पटल पर कर सकते हैं . अभी वे सीमितनिजी संसाधनों से अपनी तैयारी कर नीमच का नाम रोशन कर रहे हैं