छठ महापर्व पर भी बिजली काटी जाएगी। महापर्व को लेकर 19 नवंबर की शाम व 20 नवंबर को सुबह अर्घ्य के दौरान पांच घंटे जेबीवीएनएल की ओर से शहर की बिजली काटी जाएगी।

जेबीवीएनएल ने संध्या अर्घ्य के दौरान 19 नवंबर को दोपहर दो बजे से लेकर शाम के सात बजे तक व सुबह के अर्घ्य के दौरान 20 नवंबर को अहले सुबह तीन बजे से लेकर आठ बजे तक शहर के सभी सब स्टेशन से संबंधित इलाकों में होने वाली बिजली सप्लाई को बंद रखने की घोषणा की है।

अधिकारियों व कर्मियों का ड्यूटी रोस्टर तैयार

छठ को लेकर जेबीवीएनएल ने शहर के प्रमुख छठ घाटों पर बिजली अधिकारियों व कर्मियों का ड्यूटी रोस्टर भी तैयार किया है। छठ के दिन संध्या व सुबह के अर्घ्य के समय से दो घंटे पूर्व सभी अधिकारियों व कर्मियों को अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचने को निर्देशित किया गया है।

भीड़ समाप्त होने तक सभी अधिकारियों व कर्मियों को छठ घाटों के आसपास ही रहना होगा। इसके अलावा बिजली समस्या आने पर काल सेंटर के नंबर 8986688377 पर शिकायत कर सकते है। संबंधित इलाके के कनीय अभियंता के मोबाइल पर भी संपर्क किया जा सकता है। जेबीवीएनएल की ओर से शहर के सभी कनीय अभियंता का नंबर जारी किया गया है।