पत्थरों के अवैध खनन पर ED का शिकंजा
साहिबगंज जिले के अलग-अलग स्थानों पर लगभग 45 करोड़ रुपयों की अवैध पत्थरों की खान पकड़ी गई है। पिछले तीन दिनों से ईडी टीम की जांच जारी है। ईडी टीम गुरुवार को चौथे दिन भी माइंस की जांच में जुटी है। ईडी की जांच के साथ जिले में अवैध पत्थर खनन का दायरा बढ़ता ही जा रहा है। अवैध पत्थर खनन का मामला एक हजार करोड़ तक पहुंच सकता है।
ईडी की टीम बीते तीन दिनों जिले के मंडरो अंचल के माझीकोला, सिमरिया, मुंडली, छोटा दामिनभिट्ठा,भूताहा आदि मौजों में संचालित कई पत्थर खदानों की जांच के बाद बड़े पैमाने पर अवैध पत्थर उत्खनन का मामला पकड़ा है। ऐसे मामले भी ईडी के सामने आए हैं जहां वैध पट्टा रहने के बावजूद लीज क्षेत्र से बाहर जाकर बड़े पैमाने पर पत्थर उत्खनन किया गया है। ईडी के मुताबिक अब तक अनुमानित कीमत 45 करोड़ के अवैध ढंग से पत्थर उत्खनन का खुलासा हुआ है। तीसरे व चौथे दिन कजांच में कितनी अवैध माइंस पकड़ा गईं, इस बात का खुलासा होना अभी बाकी है।