निलंबित IAS पूजा के करीबियों के घर ED का छापा
झारखंड की वरिष्ठ निलंबित IAS पूजा सिंघल की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है। ED ने पूजा के करीबियों के रांची में 6 जगहों और मुजफ्फरपुर में छापे मारे हैं। रांची में पूजा के करीबी के बेटे विशाल चौधरी के घर काफी कैश मिला है। ईडी ने नोट गिनने के लिए तीन मशीनें मंगाई हैं। पूजा सिंघल के करीबी त्रिवेणी चौधरी के बेटे विशाल चौधरी का झारखंड में इंजीनिरिंग कॉलेज है। अशोक नगर गेट नंबर छह स्थित घर पर विशाल की मां थीं। वह ईडी की कार्रवाई का विरोध करने लगी। अफसरों के समझाने पर वे शांत हुईं।
इधर, ED की एक टीम मुजफ्फरपुर में छापेमारी करने पहुंची। यहां राहुल नगर रोड नंबर 15 में त्रिवेणी चौधरी का घर है। यहां स्थानीय पुलिस के साथ टीम घर मे अंदर जांच कर रही है। कागजात खंगाले जा रहे हैं। अंदर की तस्वीर से लग रहा है कि कागजों का मोटा बंडल है। जिसे एक-एक कर ED के अधिकारी जांच कर रहे हैं।हालांकि, रेड के संबंध में कोई भी जानकारी नहीं दी जा रही है। ED के अधिकारी कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं। वहीं आसपास के लोगों ने भी चुप्पी साध ली है।त्रिवणी चौधरी कौशल विकास विभाग में सीनियर अफसर हैं। इन्हें सत्ता और पूजा का करीबी बताया जाता है। बताया जा रहा है कि विशाल चौधरी के ठिकाने से भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई थी। ईडी ने नकदी गिनने के लिए बैंक नोट गिनने की मशीन मंगवाई है।