अंबाला में नशीली दवाईयों की तस्करी कर रहें आरोपी गिरफ्तार, कैप्सूल व गोलियां बरामद...
हरियाणा के अंबाला में पुलिस ने नशीली दवाइयों समेत 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जे से नशीली दवाइयां और कैप्सूल बरामद किए हैं। आरोपी विजेंद्र सिंह दुर्गा नगर अंबाला और आरोपी रणजीत सिंह पंजाब के अमलोह फतेहगढ़ का रहने वाला है।
पुलिस की टीम शनिवार रात को अंबाला-हिसार रोड पर दुर्गा नगर के पास गश्त पर तैनात थी। इसी बीच, गुप्त सूचना मिली कि विजेंद्र सिंह और रणजीत सिंह नशीली दवाइयां बेचने का धंधा करते हैं। आरोपी नसीर पुर की मेन पुली के पास से दवाइयां लेकर आएंगे। पुलिस ने नाकाबंदी कर रात करीब 11 बजे दुर्गा नगर की तरफ से आ रहे दोनों आरोपियों को काबू कर लिया।
नशीली दवाइयां और कैप्सूल बरामद
पुलिस ने आरोपी विजेंद्र सिंह के कब्जे से एलप्राजोलम टैबलेट के 3 पत्ते और 29 गोलियां का (SLEPRA) एक पत्ता बरामद किया। इसके अलावा 20 खुले कैप्सूल बरामद किए, जिन पर SPM-PRX लिखा हुआ है।
वहीं,आरोपी रणजीत सिंह के कब्जे से एलप्राजोलम टेबलेट के 4 पत्ते और (SLEPRAZ) की 29 गोलियां बरामद की। साथ ही 40 खुले कैप्सूल बरामद हुए। सेक्टर-9 थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ 21 NDPS ACT के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।