पानी व बिजली आपूर्ति में कौताही नही बरतें-मंत्री
जयपुर । राज्य के जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने बांसवाड़ा जिले के सर्किट हाउस में जलदाय, बिजली व सड़क कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि आपसी तालमेल व समन्वयन के साथ काम करते हुए जिले के विकास को नई गति दे।
उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट कहा कि गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए पानी व बिजली आपूर्ति में किसी भी प्रकार की कोताही नही बरतें। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को कहा कि वे कागदी फिल्टर से सप्लाई होने वाले पानी की उपलब्धता व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें और पानी सप्लाई के सिस्टम को बेहत्तर बनाएं रखें ताकि पानी के सप्लाई में शहरवासियों को कोई परेशानी नही हो। राज्यमंत्री बामनिया ने बांसवाड़ा शहर में पानी सप्लाई के सिस्टम की जानकारी ली और अधिकारियों को पाबन्द किया कि वे गर्मियों के मौसम के अनुरुप पानी की स्वच्छता के साथ नियमित पानी सप्लाई करवाएं। बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां - जहां पेचवर्क की सड़कों का काम है उसें समय रहते पूरा करे। बैठक में बिजली विभाग को निर्देश दिए कि वे हर माह आने वाले बिजली के बिलों की जगह दो माह में बिजली को बिल आए उसके लिए लिखित में उच्चस्तर पर भिजवाएं।