चिकित्सक का शव जंगल से किया बरामद
झारखण्ड | हजारीबाग के कटकमदाग थाना क्षेत्र के कुसुंभा से अपहृत चिकित्सक अभिजीत कुमार राय का शव बुधवार को कटकमदाग पुलिस ने पिंडराही जंगल से बरामद किया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने बताया कि मुख्य आरोपी के कबूलनामे के बाद पुलिस ने बुधवार को 34 वर्षीय अभिजीत कुमार राय का शव बरामद किया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। राय का 25 जून को कुसुंभा गांव की एक महिला मरीज के इलाज के दौरान फिरौती के लिए उनके क्लिनिक से चार बदमाशों ने कथित तौर पर अपहरण कर लिया था।एसपी ने कहा कि जब उनकी फिरौती की मांग तुरंत नहीं मानी गई तो अपराधियों ने उसी रात धारदार हथियार से डॉक्टर की हत्या कर दी और उसके शव को जंगल में फेंक दिया। 25 जून की रात को उनके भाई मिलन राय और ग्रामीणों ने डॉक्टर की तलाश शुरू की थी शिकायत में मुख्य आरोपी के नाम का उल्लेख किया गया था क्योंकि उसने डॉक्टर के परिवार को धमकी दी थी कि अगर उसकी मांग तुरंत पूरी नहीं की गई तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। एसपी ने कहा कि तुरंत एक एसआईटी का गठन किया गया और मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए बड़े पैमाने पर छापेमारी की गई।