आइएमऐ नीमच जिला शाखा का 40 वें स्थापना दिवस पर वरिष्ठ चिकित्सकों का सम्मान किया।,
200 चिकित्सकों ने लिया अंगदान का संकल्प

राजेश भंडारी
नीमच -
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन जिला शाखा नीमच के तत्वावधान एवं 40 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मालवा- मेवाड़ के डॉक्टरों का महाधिवेशन    दोपहर 3 बजे कनावटी स्थित वृंदावन ग्रीन रिसॉर्ट  में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आइएमए मध्य प्रदेश राज्य के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राकेश पाठक, मध्य प्रदेश इकाई के महासचिव डॉ राजशेखर पांडे  जबलपुर एवं उनकी टीम ,इंडियन मेडिकल एसोसिएशन राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सुनील चुघ जयपुर व उनकी टीम के साथ कार्यक्रम में भाग लेकर  डॉक्टर्स का विशेष मेडिकल चिकित्सा  तकनीकी मार्गदर्शन  प्रदान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आईएमए जिला नीमच इकाई के अध्यक्ष डॉक्टर अशोक जैन ने की। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में गीतांजलि हॉस्पिटल उदयपुर के 4 विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा कार्डियोलॉजिस्ट, न्यूरोलॉजिस्ट ,ऑर्गन ट्रांसप्लांट और कैंसर जैसे रोगों पर विशेष व्याख्यान दिया गया। इस अवसर पर नीमच जिला कलेक्टर दिनेश जैन व  जिला अनुविभागीय अधिकारी ममता खेड़े ने चिकित्सकों की सुरक्षा एवं शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन समस्याओं को गंभीरता से सुना और पूर्ण सुरक्षा प्रदान करने सहयोग का विश्वास दिलाया।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर अतिथियों द्वारा किया गया।इस अवसर पर इकमो  मशीन सरलता पूर्वक उपयोग की तकनीकी प्रशिक्षण का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर विशेषज्ञों द्वारा सल्फास के जहर के प्रभाव को कैसे तत्काल कम कर सकते हैं और गंभीर मरीजों का इलाज कर उनकी जान कैसे बचा सकते हैं कि विशेष तकनीकी मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर हृदय वाल्व परिवर्तन की नई तकनीक भी सिखाई गई। विज्ञान विचार गोष्ठी में डॉक्टर रमेश पटेल ,डॉक्टर संजय गांधी, डॉक्टरअनिस जुकरवाला,  डॉक्टर प्रतीम तंबोली द्वारा शरीर के विभिन्न अंगों की विभिन्न चिकित्सा प्रणाली के विभिन्न उपकरणों और अंगदान के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में आइएमए स्थापना के 40 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में वरिष्ठ चिकित्सकों डॉक्टर एचएन गुप्त,डॉक्टर सुनीता मेहता, डॉक्टर मोहन वर्धानी, डॉक्टर ओपी ओझा, डॉक्टर उमराव सिंह सिसोदिया का साल श्रीफल स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया।

 द्वितीय सत्र में नीमच आई एम ए के 40 वर्ष पूर्व स्थापना के समय के संस्थापक सदस्यों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया और इस अवसर पर वर्तमान परिपेक्ष में फैली चिकित्सा जगत की समस्याएं जैसे कोविड महामारी तथा युवावस्था मेंअचानक ह्रदय घात से मृत्यु,तथा बढ़ते कैंसर रोग , एडवांस टेक्नोलॉजी की इकमो मशीनों से उपचार में सहयोग समय एवं श्रम की बचत विभिन्न विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत ,राइट टू हेल्थ बिल में चिकित्सकों की  सेवा भावना  तथा  महत्वपूर्ण भूमिका पर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर सभी चिकित्सकों ने स्वेच्छा से अंगदान के फार्म भर कर अपने अंग किसी आवश्यक रोगी के लिए दान करने का संकल्प लिया और समाज जनों को प्रेरित करने की इच्छा व्यक्ति की।इस अवसर पर महाकुंभ में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एलबीएस चौधरी, डॉ रमेश दक, डॉ सुनीता मेहता ,आशीष जोशी, अंजू जोशी, प्रकाश पटेल ,डॉक्टर किशोर नरूला, डॉ राजेंद्र भंडारी, डॉ राजेंद्र एरन, पवन ओझा ,अभिषेक तिवारी, यशवंत पाटीदार ,दीपक पटेल आदि डॉक्टर एवं
 उज्जैन, नागदा ,जावरा ,रतलाम मंदसौर ,देवास, नीमच चित्तौड़गढ़, उदयपुर, निंबाहेड़ा ,छोटी सादड़ी, बड़ी सादड़ी, प्रतापगढ़ मालवा मेवाड़ क्षेत्र के 200से अधिक चिकित्सकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ विपुल गर्ग एवं डॉ रचना सिंहल ने संयुक्त रूप से किया तथा आभार डॉ जे सी वर्मा,डॉ मनीष चमडिया संयुक्त रूप से व्यक्त किया।