पार्टी में शराब पीकर IIT की स्टूडेंट से की गंदी हरकतें
झारखंड | एसडीएम सैयद रियाज अहमद को यौन उत्पीड़न के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। 2019 बैच के आईएएस रियाज के खिलाफ आईआईटी मंडी की एक छात्रा ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए एफआईआर कराई थी। गिरफ्तारी के बाद रियाज को अदालत में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।एसपी अमन कुमार के मुताबिक एक जुलाई को एसडीएम के आवास पर रात में पार्टी हुई थी। पार्टी में आईआईटी मंडी के कई छात्र-छात्राएं शामिल हुए। सभी समर इंटर्नशिप के लिए आए हैं। पार्टी में शराब का सेवन किया गया। दर्ज शिकायत में पीड़िता ने बताया कि सात अप्रैल को आईआईटी मंडी के आठ छात्र-छात्राओं को खूंटी जिला की ओर से इंटर्नशिप के लिए बुलाया गया था। एक जुलाई को एसडीओ रियाज अहमद ने छात्रों को अपने आवास पर आमंत्रित किया। इसके बाद उन्होंने शराब मंगवाई और पीने के लिए जोर देने लगे। वे खुद भी शराब का सेवन करते रहे। इस दौरान वे लगातार मुझे गंदी नजरों से घूरते रहे।