टीकमगढ़ शहर में देहात पुलिस थाने के प्रभारी रवि गुप्ता ने गुरुवार की सुबह जानकारी देते हुए बताया कि देहात पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले आलमपुरा गांव की रहने वाली एक पांच साल की बच्ची बुधवार की सुबह लापता हो गई थी। इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना देहात पुलिस थाने को दी थी।बता दें कि परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे। इसके बाद शाम के समय बच्ची की लाश गांव के पास स्थित एक तलैया में मिला। जहां पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को बाहर निकाला तो देखा की बच्ची के सिर पर गंभीर चोट थी। इसके बाद पंचनामा की कार्रवाई करने के बाद लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। 

जहां टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय में पोस्टमॉर्टम हुआ। उन्होंने बताया कि गंभीर चोट होने के कारण इस मामले में हत्या का अपराध दर्ज किया गया है।देहात थाने के प्रभारी रवि गुप्ता ने बताया कि इस मामले में पुलिस बारीकी से विवेचना कर रही है। इसके साथ पुलिस अधीक्षक ने भी घटना स्थल का दौरा किया तो उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद इस पूरी घटना का खुलासा होगा और पता चलेगा कि उसकी हत्या कैसे की गई है। जब उनसे दुष्कर्म के संबंध में बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी यह स्पष्ट तौर पर नहीं कहा जा सकता है। लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद पूरी जानकारी मिलेगी।