नागौर जिले के खींवसर की राजकीय पशु चिकित्सालय के पीछे पेड़ से 45 वर्षीय व्यक्ति ने फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों ने खींवसर थाने में आकर सूचना दी कि एक युवक पशु चिकित्सालय के पीछे पेड़ से लटका हुआ है। 

स्थानीय लोग भी भरी सख्या में मौके पर पहुंचे। परिजन भी पहुंच गए। खींवसर थाने के एएसआई मनोज कुमार मीणा ने मौके पर पहुंच कर शव को नीचे उतरवाया और खींवसर की राजकीय अस्पताल भिजवाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

खींवसर, एएसआई मनोज कुमार मीणा ने बताया कि हादसे की जानकारी मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों ने दी। मौके पर पहुंचकर 45 वर्षीय बुजुर्ग को फंदे से नीचे उतारा गया और आगे की कार्रवाई पूरी की गई। मृतक की पहचान माधाराम तेली के रूप में हुई है। फिलहाल परिजनों ने किसी तरह की कोई रिपोर्ट नहीं दी है। पूरे मामले को लेकर परिजनों का कहना है कि यह मानसिक रूप से लंबे समय से बीमार चल रहा था। हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा।