नीमच से राजेश भंडारी
नीमच- 
 जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रकाश जैन रांका ने नीमच में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि जावद के अठाना के सुखानंद मार्ग पर रहने वाले किसान परिवार के मुखिया  1 बच्चे के पिता  धनराज पिता मुन्ना लाल धनगर जिनको पंचायत सचिव प्रेमचंद माली द्वारा धोखा घड़ी के कारण आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त करना पड़ी।
 श्री राका ने कहा कि 24-25 अप्रैल 202३ की रात को किसान धनराज में आत्महत्या कर ली जिसके लिए पंचायत सचिव प्रेमचंद माली जिम्मेदार है जो उनके द्वारा मोबाइल में बनाई गई वीडियो में आपबीती बताई गई है उनके परिवार द्वारा शिकायत के आधार पर जावद पुलिस में प्रकरण दर्ज किया धारा आत्महत्या के लिए उकसाने के उपरांत से संबंधित है लेकिन किसान को आत्महत्या के जिम्मेदार सचिव को  सत्ताधारी नेताओं सरक्षण के कारण कमजोर धाराएं लगाने के कारण जमानत मिल गई है श्री राका ने शासन से मांग की कि ऐसे गंभीर मामले में आरोपी का नारको टेस्ट किया जाना चाहिए जिससे पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।

भ्रष्टाचार के अन्य मामलों में भी दोषी है सचिव-

पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि आपराधिक प्रवृत्ति के प्रेमचंद मालिक अपने कार्यकाल के दौरान जहां भी रहे हैं वहां पर  भ्रष्टाचार के मामलों में चर्चित रहे हैं और उन्हें पूर्व में भ्रष्टाचार के मामले में निलंबित कर उनके खिलाफ नवलाख की रिकवरी निकाली गई थी वह रिकवरी भी जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा आज दिन तक वसूल नहीं की गई वह फिर से जिला पंचायत द्वारा उन्हें पद पर बहाल कर दिया गया जो कि जांच का विषय है।

 संपूर्ण कार्यकाल की हो जांच-

पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रकाश जैन ने कहा कि पंचायत सचिव प्रेमचंद माली ग्राम पंचायत खोर, अठाना ,सरवानिया, केसरपुरा जहां भी पदस्थ रहे हैं वहां पर उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं और कई आर्थिक अपराधों में लिप्त होने के कारण शासकीय सेवा के योग्य नहीं है उनके संपूर्ण कार्यकाल की प्रशासन को बारीकी से जांच करना चाहिए और उनसे रिकवरी वसूल ना चाहिए साथ ही उन्हें बचा कर  पदभार दिए जाने के दोषी अधिकारियों पर भी कार्यवाही की जाना चाहिए।