राजेश भंडारी नीमच-
नीमच- 
 विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद क्षेत्र की जनता व कार्य करता दोनों दलों के प्रत्याशी यो के नाम का इंतजार कर रही थी जहां कांग्रेस में पूर्व में अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए थे लेकिन भाजपा जावत में तो अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया था लेकिन नीमच वह मनासा में अपना प्रत्याशी शनिवार शाम को घोषित किया। प्रत्याशियों की घोषणा होते हैं भाजपा कार्यकर्ताओं में आतिशबाजी कर अपनी खुशी जताई वह अपने नेताओं का स्वागत कर बधाई दी।

कांग्रेस ने बदले चेहरे-

नीमच जिले की तीनों विधानसभा सीट जावद, मनासा और नीमच पर कांग्रेस ने इस बार अपने चेहरे बदल दिए हैं जावदसे कांग्रेस ने नए चेहरे समुद्ररपटेल को अपना उम्मीदवार बनाया तो नीमच में उमराव सिंह गुर्जर को अपना प्रत्याशी बनाया जबकि पूर्व में उमराव सिंह गुर्जर को मनासा से कांग्रेस  प्रत्याशी बनाया था ।और नीमच से सत्यनारायण पाटीदार को उम्मीदवार बनाया था जबकि नरेंद्र नाहटा को मंदसौर से उम्मीदवार बनाया था लेकिन अब की बार ने मनासा से उम्मीदवार बनाया गया है जबकि जावद के पूर्व प्रत्याशी राजकुमार अहीर वह नीमच के प्रत्याशी सत्यनारायण पाटीदार को अबकी बार टिकट से वंचित कर दिया है।

भाजपा ने फिर से लगायापुरानो परदाव-

जहां कांग्रेस ने जिले की तीनों सीटों पर अपने चेहरे बदल दिए हैं वहीं भारतीय जनता पार्टी ने अपने पुराने उम्मीदवारों पर ही भरोसा जताते हुए उन्हें फिर से चुनाव मैदान में उतार दिया है जिले की जावदविधानसभा सीट से प्रदेश के मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा पांचवीं बार चुनाव लड़ रहे हैं तो नीमच विधानसभा सीट से दिलीप सिंह परिहार चौथी बार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं जबकि मनासा विधानसभा क्षेत्र से माधव मारू को भाजपा ने दूसरी बार मौका दिया है।

सिंधिया को नहीं मिला महत्व-

मालवा क्षेत्र को सिंधिया राजघराने के प्रभाव वाला क्षेत्र माना जाता है लेकिन नीमच मंदसौर संसदीय क्षेत्र में ज्योतिरादित्य सिंधिया के चेहते  किसी भी उम्मीदवार को भाजपा ने टिकट नहीं दिया है जहां पूर्व मंत्री स्वर्गीय महेंद्र सिंह कालूखेड़ा के भाई के के सिंह की जावरा, मुकेश कला की गरोठ, वह पूर्व विधायक विजेंद्र सिंह मालाखेड़ा की मनासा सीट से दावेदारी थी लेकिन पार्टी ने संसदीय क्षेत्र में एक भी सिंधिया समर्थक को टिकट नहीं दिया है।

पाटीदार समाज भी रहा वंचित-

नीमच मंदसौर क्षेत्र में पाटीदार समाज का एक बड़ा वोट बैंक है जो भाजपा से जुड़ा है और लंबे समय से भाजपा सीतामऊ से नानालाल पाटीदार उसके बाद उनके बेटे राधेश्याम पाटीदार को टिकट देतीरहीहैं पिछली बार राधेश्याम पाटीदार को टिकट मिलने के बाद नीमच से दावेदारी कर रहे पवन पाटीदार को टिकट नहीं मिल पाया था लेकिन इस बार सुवासरा से हरदीप सिंह की उम्मीदवारी के बाद पाटीदार समाज को  नीमच से पवन पाटीदार को टिकट मिलने की उम्मीद थीलेकिन भाजपा ने पाटीदार समाज को टिकट नहीं दिया जबकि कांग्रेस ने सुवासरा सीट से राकेश पाटीदार को अपना प्रत्याशी बनाया है।

भाजपा ने एक व कांग्रेस में चार जैन  को दिए टिकट-

संसदीय क्षेत्र में जहां कांग्रेस ने 8 में से चार उम्मीदवार जैन समाज से मैदान में उतारे कांग्रेस ने गरोठ से सुभाष सोजतिया ,मनासा से नरेंद्र नाहटा,मंदसौर से विपिन जैन , जावरा से  हिम्मत श्रीमाल को उम्मीदवार बनाया है जबकि भाजपा ने जावद से ओमप्रकाश सकलेचा को उम्मीदवार बनाया है।

दोनों दलों में है आंतरिक  असंतोष-

टिकट वितरण के बाद कांग्रेस में मनासा में काफी है असंतोष दिखाई दे रहा है मनासा में मंगेश संघाईवह जावद में राजकुमार अहीरऔर सत्यनारायण पाटीदार अपना असंतोष सार्वजनिक रूप से भी व्यक्त कर चुके हैं वही नीमच में भी कांग्रेस के अन्य दावेदार उमराव सिंह गुर्जर की दावेदारी से खुश नहीं दिखाई दे रहे हैं वहीं भाजपा में मनासा में पूर्व मंत्री कैलाश चावला समर्थक मारूकी उम्मीदवारी से खुश नहीं है तो नीमच में दिलीप सिंह परिहार से भी सभी भाजपाई संतुष्ट नहीं है वही जावदमें  मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा के खिलाफ भाजपा नेता पुरन अहीर नेनिर्दलयचुनाव मैदान में उतरने की घोषणा कर चुके हैं। फिलहाल दोनों ही दलों की उम्मीदवारों को रूठे हुए कार्यकर्ताओं को मनाना पड़ेगा तभी उनकी चुनावी नैया पार लगेगी।