जयपुर । जिला कलक्टर प्रकाश राजपुराहित ने उत्तराखण्ड बाढ़ त्रासदी वर्ष 2013 में राजस्थान के मृतकों एवं स्थाई रूप से लापता व्यक्तियों के विधिक वारिसों को योग्यतानुसार अनुकम्पात्मक नियुक्ति दी है। जिला कलेक्टर ने बताया कि उत्तराखण्ड बाढ़ त्रासदी वर्ष 2013 राहत पैकेज के तहत शुक्रवार को कुल 17 आवेदक वारिसों को योग्यतानुसार अनुकम्पा नियुक्ति दी गई है, जिनमें 4 आवेदकों को पटवारी, 7 आवेदकों को कनिष्ठ सहायक एवं 6 आवेदकों को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर नियुक्ति दी गई है।
राजपुरोहित ने बताया कि आपदा विभाग द्वारा अनुशंषा कर भिजवाए गए आवेदन पत्रों में नियुक्ति संबंधी कार्यवाही हेतु कोई प्रकरण शेष नहीं है। अब तक जिला कलक्टर कार्यालय, जयपुर द्वारा कुल 31 प्रकरणों में (08 पटवारी, 12 कनिष्ठ सहायक एवं 11 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर)  उत्तराखण्ड बाढ़ त्रासदी वर्ष 2013 राहत पैकेज के तहत अनुकम्पा नियुक्ति दी चुकी है। उल्लेखनीय है कि जिला कलक्टर कार्यालय जयपुर द्वारा पूर्व में भी 14 आवेदक वारिसों को योग्यतानुसार 4 पटवारी, 5 कनिष्ठ सहायक एवं 5 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पदों पर अनुकम्पा नियुक्ति दी जा चुकी है।