आयुक्त जैन ने शिविर में बांटे पट्टे
जयपुर । माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं माननीय नगरीय विकास मंत्री शंाति धारीवाल की मंशानुरूप प्रशासन शहरों के संग अभियान के सफल क्रियान्वयन के क्रम में जयपुर विकास आयुक्त रवि जैन ने मैट्रो एनक्लेव योजना के आयोजित शिविर का निरीक्षण कर मौके पर पट्टे बांटे। जयपुर विकास आयुक्त रवि जैन के निर्देशन में जोन उपायुक्त मानसिंह मीना के अथक प्रयासों से मैट्रो एनक्लेव योजना के भूखण्डधारियों को योजना स्थल पर ही गुरूवार को शिविर आयोजित कर जेडीसी द्वारा पट्टे वितरित किये।
जयपुर विकास आयुक्त रवि जैन ने आयोजित शिविर में करीब 43 भूखण्डधारियों को पट्टे बांटे गये।जोन उपायुक्त मानसिंह मीना ने बताया कि मैट्रो एनक्लेव योजना के भूखण्डधारियों को लंबे समय से जेडीए पट्टे का इंतजार खत्म हुआ। मैट्रो एनक्लेव योजना के भूखण्डधारियों द्वारा योजना के पट्टे मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए जेडीसी जोन उपायुक्त एवं जेडीए टीम को धन्यवाद दिया। इसके साथ ही भूखण्डधारियों द्वारा जेडीसी को छोटी-मोटी समस्याओं से अवगत करवाया गया जिसके त्वरित समाधान हेतु जेडीसी ने संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने सभी भूखण्डधारियों को आश्वस्त किया कि योजना में शीघ्र ही मूलभूत सभी सुविधाएं विकसित की जायेंगी।