कारोबारियों के ठिकानों पर वाणिज्य कर विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी
पटना | बिहार के पांच जिलों में वाणिज्य कर विभाग की टीम ने कई कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी कर लाखों रुपये जब्त किए हैं। ये छापेमारी गया, औरंगाबाद, कैमूर, रोहतास और नवादा जिले में की गई है। इन कारोबारियों पर टैक्स भुगतान नहीं करने और मनमाने तरीके से रिटर्न दाखिल करने के आरोप हैं। बता दें कि यह कार्रवाई शुक्रवार सुबह शुरू हुई और देर रात तक जारी रही और उम्मीद है कि आज भी यह छापेमारी जारी रहेगी।गया शहर के कंडी नवादा में स्थित जागृति स्टील नामक प्रतिष्ठान में छापेमारी की गई है। तलाशी आज भी चल रही है।इसके अलावा नवादा के बालाजी स्टील और गोपाल ट्रेड्स में छापेमारी हुई। इसी तरह औरंगाबाद की मनमिता एजेंसी पर भी छापेमारी की गई जहां से 12 लाख का पान मसाला जब्त किया गया।