हरियाणा के रेवाड़ी में महेंद्रगढ़ रोड स्थित गांव सीहा के पास हरियाणा के पूर्व सीआईडी चीफ व फिलहाल सीएम विंडो के ओवरऑल इंचार्ज पूर्व आईपीएस ऑफिसर की फॉरच्यूनर कार हादसे का शिकार हो गई। बुधवार को नीलगाय के अचानक आगे आ जाने से हादसा हुआ।डहीना चौकी इंचार्ज भागीरथ ने बताया कि सीएम विंडो इंचार्ज अनिल राव बुधवार की दोपहर गुरुग्राम से अपनी फॉरच्यूनर कार में सवार होकर महेंद्रगढ़ के कस्बा कनीना के लिए चले थे। यहां उन्हें एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल होना था। जैसे ही उनकी गाड़ी ने रेवाड़ी की सीमा में बुड़ौली गांव को क्रॉस किया तो सीहा के पास अचानक नील गाय आगे आ गई।

चालक ने ब्रेक भी लगाए, लेकिन गाड़ी असंतुलित होती चली गई। असंतुलित होने पर गाड़ी ने रोड पर ही 3-4 पलटी खाई और फिर सड़क किनारे फंस गई। इस बीच वहां से गुजर रहे लोगों ने फॉरच्यूनर में सवार लोगों को संभाला। गाड़ी में पूर्व आईपीएस ऑफिसर अनिल राव के अलावा उनका गनमैन, चालक व 2-3 अन्य लोग थे।बताया जा रहा है कि सभी को मामूली चोटें आई हैं। आसपास के ग्रामीणों की मदद से पहले सभी को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां से उन्हें परिजन गुरुग्राम के निजी अस्पताल ले गए। हादसे में फॉरच्यूनर कार आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।अभी तक जांच में नील गाय अचानक गाड़ी के आगे आ जाने के कारण हादसे की वजह बताई जा रही है। क्षतिग्रस्त फॉरच्यूनर कार डहीना चौकी में खड़ी की गई है। अभी जांच की जा रही है।