सीएम नीतीश कुमार आज सूखे को लेकर करेंगे सर्वे
सीएम नीतीश कुमार आज आएंगे मुंगेर, डीएम ने हवाई अड्डा का लिया जायजा राज्य में ठीक से बारिश नहीं होने की वजह से सूखे जैसे हालात पैदा हो गए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य में सूखे जैसे हालात पर गंभीर हैं। इसी क्रम में वे आज रविवार को वे राज्य के कई जिलों का हवाई सर्वे करेंगे। सीएम नीतीश कुमार पटना से हेलिकॉप्टर से निकलेंगे। सर्वे रिपोर्ट के आधार पर सरकार आगे की नीति तैयार करेगी। किसानों को सहयोग देने के लिए योजना बनाई जाएगी।
हवाई सर्वेक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री का हेलीकॉफ्टर मुंगेर के सफियासराय स्थित हवाई अड्डा पर ईंधन लेने उतरेगा। इसे लेकर जिलाधिकारी नवीन कुमार ने शनिवार को हवाई अड्डा का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने बताया कि हवाई सर्वेक्षण के दौरान मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर सफियासराय हवाई अड्डा पर कुछ समय के लिए उतरेगा। जहां हेलीकॉप्टर में ईंधन भरा जाएगा। इसके बाद मुख्यमंत्री गंतव्य के लिए रवाना हो जाएंगे। उनकी सुरक्षा को लेकर हवाई अड्डा को फिलहाल सील कर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।