जिले के बरलंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत लुकैयाटांड़ में सोमवार को अपने दादा सोबरन सोरेन को 66वां श्रद्धांजलि अर्पित करने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हेलीकाॅप्टर से बरलंगा स्थित लुकैयाटांड पहुंचेंगे। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

खुद एसपीडीपीओ ने ली विधि व्‍यवस्‍था की जानकारी
लुकैयाटांड मे बच्चों के लिए झुला, स्लाइडिंग आदि की व्यवस्था की गई है। भव्य पंडाल में एक हजार से अधिक लोगों की बैठने की व्यवस्था की गई है। पूरे मैदान को झामुमो के झंडों से पाट दिया गया है। 

तैयारियों का जायजा लेने के लिए रविवार को एसडीपीओ किशोर कुमार रजक लुकैयाटांड पहुंच कर विधि-व्यवस्था संबंधित जानकारी बरलंगा थाना प्रभारी अनंत कुमार सिंह से प्राप्त किया।

पुलिस के जवानों के कर दी गई है तैनाती
थाना प्रभारी ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है। गोला डीभीसी चौक से बरलंगा लुकैयाटांड तक पुलिस जवान की तैनाती कर दी गई है।

बरलंगा-झालदा सीमा को सील कर दिया गया है। प्रशासन के अलावे झामुमो कार्यकर्ता भी तैयारियों को अंतिम रुप देने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। सीएम के साथ मंत्री व कई विधायकों की आने की संभावना बताई जा रही है।