टीकमगढ़ में सीआईएसएफ जवान और बैतूल में मतदानकर्मी की मौत
भोपाल । मध्यप्रदेश चुनाव में वोटिंग से पहले चुनाव में लगे दो कर्मचारियों की मौत हो गई। बैतूल के मुलताई में विधानसभा चुनाव ड्यूटी पर आए मतदान कर्मी भीमराव पुत्र भोजू (55) की हार्ट अटैक से मौत हो गई। उनकी ड्यूटी मुलताई नगर के कन्या शाला बूथ क्रमांक 123 पर थी। टीकमगढ़ में मतदान ड्यूटी पर आए सीआईएसएफ जवान जनरल सिंह की अचानक तबीयत खराब हो गई। इलाज के दौरान दम तो? दिया। उज्जैन में मतदान कर्मी रंजीता अस्थमा अटैक से बेहोश हो गई। अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उधर, छतरपुर जिले की बड़ामलहरा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह लोधी की पत्नी पर नोट बांटने वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि महिलाएं बैठी हैं। उन्हें टीका करके कुछ सामग्री दी जा रही है। फिर सौ के नोट दिए जा रहे हैं। सहायक रिटर्निंग ऑफिसर तहसीलदार आलोक जैन के मुताबिक प्रद्युम्न सिंह की पत्नी ने ग्राम कायन के देव स्थान ग्वाल बाबा खंदिया में कार्तिक स्नान करने वाली महिलाओं को भेंट स्वरूप अन्य सामग्री बांटी थी। साथ ही सौ-सौ रुपए के नोट बांटने का वीडियो सामने आया है। इसकी जांच की गई। मामला सही पाया गया। एफएसटी प्रभारी गनपत अदिवासी रेवेन्यू इंस्पेक्टर ने प्रत्याशी की पत्नी के खिलाफ आचार संहिता का मामला दर्ज कराया है।