मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सिमडेगा पुलिस पर बरसे, कहा....
रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक बार फिर चुनाव आयोग पर निशाना साधा है। सीएम सोरेन ने झारखंड में चुनाव के लिए अलग-अलग राज्यों से पुलिस बुलाने और सिमडेगा में पुलिस फोर्स द्वारा शहर में फायरिंग करने को लेकर निशाना साधा। साथ ही सीएम सोरेन ने ईडी और सीबीआई के एक्शन पर भी सवाल उठाए हैं।
पुलिस के एक्शन पर सवाल
झारखण्ड में ऐसी क्या आपदा आ गयी थी कि अबुआ सरकार को 5 साल भी पूरे नहीं करने दिया गया चुनाव आयोग द्वारा?
सीएम सोरेन ने चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि झारखंड में चुनाव कराने के लिए अलग-अलग राज्यों से पुलिस बुलाई जा रही है। वहीं चुनाव आयोग द्वारा भेजी गई पुलिस फोर्स द्वारा देर रात अपने कैंप से निकलकर शहर में गोलियां चलाने के मामले को लेकर भी सीएम सोरेन ने चुनाव आयोग को घेरा।
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आधी रात को गोली चलाकर पुलिस दहशत फैलाना चाहती है, जिससे की हम आदिवासी वोट देने के लिए नहीं जा सकें.यही नहीं सीएम सोरेन ने झारखंड में सीबीआई और ईडी के एक्शन को लेकर भी उन पर निशाना साधा।
झारखंड में पहले चुनाव को लेकर उठाए सवाल
झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को पूरा होगा, उससे 2 पहले ही चुनाव आयोग द्वारा चुनाव का ऐलान कर दिया गया। साल 2019 में झारखंड में दिसंबर 2019 में चुनाव हुआ था, वहीं इस बार नवंबर महीने में ही चुनाव हो जाएंगे। इसे लेकर भी सीएम सोरेन ने चुनाव आयोग पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि झारखंड में ऐसी क्या आपदा आ गयी थी कि झामुमो सरकार को 5 साल भी पूरे नहीं करने दिया गया, चुनाव आयोग द्वारा भाजपा जो बोलेगी, वही कठपुतली संस्थाओं द्वारा किया जाएगा क्या?
2 चरणों में चुनाव
झारखंड में इस साल 2 चरणों में विधानसभा चुनाव संपन्न होंगे।
पहले चरण में 13 नवंबर को वोटिंग होगी।
दूसरे चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा।
23 नवंबर को झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे जारी हो जाएंगे।