इंटरनेशनल सिंधी समाज संगठन द्वारा चरण पादुका वितरण की गई

नीमच से राजेश भंडारी
नीमच- इंटरनेशनल सिंधी समाज संगठन की संयोजिका दिव्या लालवानी के द्वारा ज्योति रोहिणा के सहयोग से तपती धूप व गर्मी के मौसम में धूप से बचाव के लिये गरीब बस्तियों व झोपड़ पट्टी एरियो में पहुंचकर जरूरतमंद बच्चों और बच्चियों को पादुका पहनाई गई जिसे पाकर सभी बच्चे और बच्चियों मैं खुशियां और प्रसन्नता देखी गई। इस अवसर पर आराध्या संयोजक एडवोकेट मीनू लालवानी, ज्योति रोहिणा, पायल लालवानी एवं सभी सदस्य उपस्थित रहे।