सीकर में बारिश के आसार
सीकर। यहां पिछले करीब 3-4 दिन बारिश की बेरुखी के बाद अब फिर सीकर को राहत मिलने वाली है। प्रदेश में फिर से मानसून एक्टिव होने जा रहा है। ऐसे में सीकर में से 3-4 दिन बारिश हो सकती है। एसके लिये जयपुर मौसम केंद्र ने येलो अलर्ट भी जारी किया है। सुबह हल्के बादल छाने के साथ धूप निकली है।
सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर सुबह न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री रहा। जबकि इससे पहले यहां न्यूनतम तापमान 25.5 और अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री था। शुक्रवार को जिले के कई इलाकों में मामूली बारिश भी हुई थी। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक एक सितंबर से प्रदेश में मानसून फिर एक्टिव होने वाला है। ऐसे में सीकर सहित प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश की गतिविधियां शुरू हो जाएंगी। केंद्र के द्वारा सीकर में एक सितंबर से आगामी तीन से चार दिन बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। पिछले 24 घंटे में जिले में रामगढ़ शेखावाटी में 5, लक्ष्मणगढ़ में 2, सीकर में 1, दांतारामगढ़ में 2, नेछवा में 2, सीकर ग्रामीण में 3 और फतेहपुर में 3 एमएम बारिश हुई है।