बिहार के कई जिलों में बारिश के आसार
पटना। बंगाल की खाड़ी में बना भीषण चक्रवाती तूफान असानी ओडिशा और आंध्रप्रदेश की तरफ बढ़ रहा, लेकिन इसकी रफ्तार कम हो गई है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के निदेशक विवेक सिन्हा की मानें तो बिहार में इसका सीधा प्रभाव नहीं पड़ा है। इसके कारण मौसम में कोई खास बदलाव नहीं हो सका। हालांकि, उत्तर पूर्व जिलों में बादलों का बनना और छिटपुट बारिश की गतिविधियां बनी हैं। वहीं, पटना समेत प्रदेश के शेष भागों का मौसम सामान्य बने रहने के आसार है।