मुंबई। एक तरफ जहां लोकसभा चुनाव का महासंग्राम चल रहा है, वहीं पुलिस और चुनाव अधिकारियों की ओर से पैसों के दुरुपयोग को रोकने की कोशिशें की जा रही हैं. इस बीच पुलिस ने पवई इलाके में नाकाबंदी कर एक वैन से 4 करोड़ 70 लाख रुपये की नकदी जब्त की है. बताया गया है कि पवई पुलिस द्वारा पवई पुलिस स्टेशन सीमा के अंतर्गत गार्डन बीट चौकी के पास कल रात नाकाबंदी की गई थी। नाकाबंदी के दौरान कैश वैन ले जाते समय 4 करोड़ 70 लाख रुपए पुलिस ने जब्त किए। पवई पुलिस ने आयकर विभाग और चुनाव कार्यालय को सूचना दी. फिर चुनाव अधिकारियों ने उस कैश का बारकोड स्कैन किया तो बारकोड मिस मैच था। इसके बाद आयकर विभाग ने नकदी और उस वैन को अपने कब्जे में ले लिया। क्या इस नकदी का इस्तेमाल चुनाव में होने वाला था? आयकर विभाग इस संबंध में आगे की जांच कर रहा है. आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब नकदी जब्त की गई है। कुछ दिन पहले मुंबई के सायन, घाटकोपर और भांडुप इलाके में भी पैसों से भरी वैन जब्त की गई थी. सायन में पुलिस ने 1 करोड़ 87 लाख 80 हजार रुपये नकद जब्त किये. भांडुप में पुलिस ने 3 करोड़ 93 लाख से ज्यादा संदिग्ध रकम जब्त की. इसके अलावा घाटकोपर में 72 लाख रुपये की नकद राशि मिली.